क्राइम न्यूज अपडेट: लाखों रुपये नकद और बाइक के लिए बहु की हत्या करने का आरोप पति-देवर, ननद और सास पर लगा है।


अदालत के आदेश
विस्तार
अलीगढ़ के दादन कस्बे के ग्राम सिंधौली खुर्द में बुधवार की रात दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गयी. महिला के मायके वालों ने उसके पति, देवर, ननद और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
कासगंज के सुन्नी गढ़ी थाने के किसौल गांव निवासी चिम्मन लाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने बेटी सोनी की शादी जुलाई 2021 में दादो के गांव सिंधौली खुर्द निवासी अवधेश पुत्र राकेश कुमार से की थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले बेटी को एक लाख रुपये दहेज और बाइक के लिए प्रताड़ित करने लगे। बुधवार की रात सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति अवधेश कुमार, देवर लल्ला व ननद गुंजन व सास के खिलाफ 498, 304बी 3/4 दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्यवाही करना।