वेद स्कूलों में भी कंप्यूटर शिक्षण होगा: Varanasi News: संस्कृत स्कूलों को 31 अगस्त तक कंप्यूटर मिलेंगे।

वेद विद्यालय, संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले बटुक और छात्र भी अब कंप्यूटर शिक्षा से रूबरू होंगे। खासकर वेद विद्यालयों के बटुक वेद अध्ययन के साथ ही कंप्यूटर की शिक्षा में भी पारंगत होंगे।उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने पठन-पाठन के लि
.
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम की ओर से वर्तमान सत्र में संस्कृत शिक्षा परिषद, महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय और वेद पाठशालाओं को पठन-पाठन के लिए कंप्यूटर प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए सभी विद्यालयों,महाविद्यालयों और वेद पाठशालाओं से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वाले विद्यालय और महाविद्यालयों में 25 तथा वेद पाठशालाओं में 10 विद्यार्थी अध्ययन के लिए पंजीकृत होने चाहिए।
कंप्यूटर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
कंप्यूटर के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। बता दें कि वेद पाठशालाओं में अभी तक कंप्यूटर के इंतजाम नहीं थे। वहीं, कई ऐसे महाविद्यालय व विद्यालय भी हैं जहां पर कंप्यूटर की कक्षाओं का संचालन नियमित नहीं होता है। विश्वविद्यालय ने पिछले साल से ही कंप्यूटर को विषय के रूप में भी शामिल किया है।