सीएम योगी आज गोरखपुर को देंगे 91.22 करोड़ की विकास सौगात, MMMUT के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 76 नवचयनित शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र – Gorakhpur News


तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, MMMUT में करेंगे 91.22 करोड़ की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिन के गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) पहुंचेंगे, जहां वे कुल 91.22 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रमुख परियोजनाएं और निर्माण कार्य
इन परियोजनाओं में कुल 1357.25 लाख रुपये की लागत से 7 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा, शासन द्वारा स्वीकृत 4797.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 528 सीटों वाले वातानुकूलित छात्रावास और 863.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा।
सीएम योगी का MMMUT परिसर में आगमन सुबह 11:30 बजे होगा। उनके आगमन से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य कार्यक्रम बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित होगा।
76 नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
हाल ही में चयनित 20 एसोसिएट प्रोफेसर और 56 असिस्टेंट प्रोफेसर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह नियुक्ति उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
प्रतिभा सम्मान: 100 शिक्षक और छात्र होंगे पुरस्कृत
शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय में ‘टैलेंट इंसेंटिव स्कीम’ लागू की गई है। इस योजना के तहत जुलाई से दिसंबर 2024 के बीच उल्लेखनीय शोध और पेटेंट के लिए कुल 100 शिक्षकों और छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
सम्मान स्वरूप कुल 9,39,529 रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। इसमें शामिल हैं:
प्रीमियर रिसर्च अवॉर्ड: 8 शिक्षक व 13 छात्र-छात्राओं को ₹50,000-₹50,000
कॉमेंडेबल रिसर्च अवॉर्ड: 22 शिक्षक व 50 विद्यार्थी को ₹20,000-₹20,000
पेटेंट सम्मान: 7 चयनित प्रतिभाओं को विशेष पुरस्कार