CHC पर लापरवाही से महिला की मौत का मामला: CMo ने एसीएमओ की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई,दो टीम जो पूरे मामले की जांच करेगी

गोंडा में डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही से सीएचसी में प्रसूता की हुई मौत को लेकर दैनिक भास्कर पर चली खबर का बड़ा असर हुआ है। छपिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान लापरवाही से हुई 24 वर्षीय प्रसूता राधिका की मौत को लेकर जांच टीम का गठ

.

गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने खबर का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। दो सदस्यीय जांच टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर की पूरे मामले की जांच करके गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बीते मंगलवार को देर रात्रि में प्रसव के दौरान 24 वर्षीय राधिका नाम के महिला की मौत हो गई थी

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर रात तक घंटे अस्पताल में हंगामा किया था। और हंगामे को देखते हुए मौके से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में तैनात अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गए थे।

परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रसव के दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और लापरवाही तरीके से इलाज करने के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई थी। लेकिन किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने के बजाए डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा लापरवाही तरीके से इलाज किया गया जिससे महिला की मौत हो गई है।

दो सदस्यीय जांच टीम द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद लापरवाह कर्मचारियों और डॉक्टर के खिलाफ गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा द्वारा आगे की पूरी कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों और कर्मचारियों से प्रसूता की हुई मौत को लेकर के सबसे पहले प्रमुखता से खबर दिखाई गई थी।

वहीं गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया- परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। और हंगामा भी किया था और यह मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। एक सप्ताह के अंदर दोनों जांच टीमों द्वारा जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाएगी रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे मामले में दोषी मिलने पर कार्रवाई भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed