भीम सेना नेता पर हुआ हमला | चन्द्रशेखर आजाद पर हमले के मामले में अमेठी से गिरफ्तार हुआ युवक, वहीं भीम सेना प्रमुख का बयान सामने आया है।

 

चंद्रशेखर आजाद

फ़ाइल चित्र

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर हमले के मामले में पुलिस ने अमेठी से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए युवक का नाम विमलेश सिंह बताया जा रहा है. इस युवक ने हमले से पहले फेसबुक पोस्ट डालकर चन्द्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, हमले के बाद आरोपी ने पोस्ट कर कहा, ‘चंद्रशेखर दोबारा नहीं बचेगा.’

गौरतलब है कि अमेठी के क्षत्रिय नाम के फेसबुक पेज पर चन्द्रशेखर आजाद को लेकर विवादित पोस्ट किया गया था. उसमें लिखा था कि अमेठी के ठाकुर चन्द्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, उसी दिन मार डालेंगे। वो भी दिन के उजाले में चौराहे पर. वहीं, हमले के बाद उसी फेसबुक आईडी से एक और पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा था कि ”भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, रावण की पीठ में लगी गोली. बच गया, अगली बार नहीं बचूंगा.”

ये भी पढ़ें

योगी सरकार अपराधियों को बचा रही है

भीम आर्मी नेता चंद्र शेखर आज़ाद को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एसबीडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद चंद्र शेखर ने कहा, ”…मैं अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा हूं लेकिन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। यह सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता… मेरा मानना ​​है कि यह सरकार की ओर से घोर लापरवाही है। मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा, इससे पता चलता है कि वह अपराधियों को बचा रहे हैं।”

देवबंद में आज़ाद की गाड़ी पर की गई फायरिंग

गौरतलब है कि आजाद सहारनपुर के देवबंद में अपने एक समर्थक के घर गए थे और वहां से लौटते समय हमलावरों ने आजाद की गाड़ी पर चार गोलियां चलाईं. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा था कि घटना शाम करीब पांच बजे देवबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूनियन सर्कल के पास हुई. पुलिस टीम और चन्द्रशेखर के समर्थक उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *