गोंडा: स्कूल खुलते ही बच्चों का केक काटकर हुआ स्वागत, पहले दिन बांटे गए आम – जिले के 2612 परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई पढ़ाई

गोंडा जिले में शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत उत्साह और उल्लास के साथ हुई। जिले के 2612 परिषदीय विद्यालयों में पहले दिन बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सुबह से ही बच्चे नए जोश के साथ अपने-अपने स्कूल पहुंचते नजर आए। शिक्षक-शिक्षिकाएं विभिन्न तरीकों से उनका स्वागत कर रहे हैं।
भीखपुरवा प्राथमिक विद्यालय में खास अंदाज में स्वागत
ISO सर्टिफाइड प्राथमिक विद्यालय भीखपुरवा में शिक्षिका मुनीशा वर्मा ने ‘वेलकम टू स्कूल’ कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वागत केक काटकर किया। बच्चों को केक खिलाकर नए सत्र की शुभकामनाएं दी गईं। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा ने आम भी वितरित किए। केक और आम पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हैं दो छात्राओं के नाम
विद्यालय के दो छात्रों का नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हो चुका है। प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद बच्चों से मिलना बेहद सुखद अनुभव है। उनका कहना है कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को दोस्ताना माहौल में शिक्षा देना है ताकि वे पढ़ाई में रुचि लें और स्कूल से जुड़े रहें। विद्यालय में समय-समय पर नवाचार किए जाते हैं।
विद्यालय बच्चों के लिए एक परिवार की तरह
शिक्षिका मुनीशा वर्मा ने बताया कि उनके विद्यालय का वातावरण पारिवारिक है, जहां बच्चे अनुशासन के साथ पढ़ाई करते हैं। आज बच्चों ने केक काटा, साथ बैठकर खाया और उन्होंने मुस्कुराते हुए “थैंक यू मैम” भी कहा। यह पल उनके लिए भी खास था।