अम्बेडकरनगर में नवोदय स्कूल में 16 सितंबर तक आवेदन करें: दूसरे जिले के विद्यार्थी अप्लाई नहीं कर सकेंगे, एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित
.
जिनकी जन्मतिथि 01-05-2013 से 31-07-2015 के बीच है। वे नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट http://navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र छात्राओं का परमानेंट एजुकेशन नम्बर (पेन), आधार, निवास प्रमाणपत्र आवश्यक है। दूसरे जिले के अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो अंबेडकरनगर जिले के निवासी हैं, लेकिन पढ़ाई दूसरे जिले में कर रहे हैं, वे भी आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आवेदक को कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं किसी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय से अध्ययन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एक तिहाई सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है। अन्य वर्गों अनु. जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग (केंद्रीय सूची के अनुसार) दिव्यांग के लिए आरक्षण का प्रावधान है।
75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पिछली बार आवेदन किया था। वे दोबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी।