विराट कोहली के आउट होते ही अनुष्का शर्मा के फेस का रंग उड़ गया


विराट कोहली के विकेट पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
इन दिनों आईपीएल का 16वां सीजन (IPL 16) चल रहा है, कल चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत चिन्नास्वामी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स से हुई थी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। विराट के आउट होने के बाद विराट के फैन्स के साथ-साथ अनुष्का शर्मा का भी दिल टूटा था. इस मैच के दौरान विराट कोहली जिस तरह आउट हुए उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें विराट के आउट होने पर उनका रिएक्शन दिखाई दे रहा है.
विराट कोहली के आउट होने के बाद अनुष्का का दिल टूट गया
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे विराट कोहली ने पहली गेंद पर डबल लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर विराट ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर विराट को कोई रन नहीं मिला और फिर चौथी गेंद पर विराट ने स्टंप्स को छोड़कर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर पैड्स पर लगी और फिर स्टंप्स पर जा लगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे आकाश सिंह की चौथी गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड देखकर उनकी पत्नी अनुष्का के चेहरे उतर गए.
अनुष्का शर्मा का फिल्मी करियर
अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। अनुष्का शर्मा की पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आने वाले समय में अनुष्का शर्मा लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं। इस रोल के लिए अनुष्का ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है।