हाथरस न्यूज : नगला महासुख में एक और विवाद, पुलिस ने शांत कराया

नगला महासुख में फिर तनाव, पुलिस बल तैनात

नगला महासुख में पुलिस बल तैनात

विस्तार

सहपऊ क्षेत्र के नगला महासुख गांव में पृथ्वीराज चौहान की बारात को लेकर वायरल वीडियो ने फिर से तनाव पैदा कर दिया है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव के ही एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने समाज के लोगों से 21 मई को गांव में पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगाने और जुलूस निकालने को कहा है.

युवक वीडियो में गांव में क्षत्रिय समाज के लोगों से एकजुट होने की बात कर रहा है। युवक कह ​​रहा है कि जान भी गई तो भी बारात निकाली जाएगी। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी श्याम सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। गांव में पहले से पीएसी तैनात है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल देखकर लोग सहम गए।

पूछताछ में लोगों ने बताया कि इस वीडियो को वायरल करने वाला युवक अहमदाबाद का रहने वाला है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि बीते मंगलवार को नगला महासुख में पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड हटाने और जुलूस निकालने को लेकर दोनों पक्षों में पथराव हो गया था. पुलिस ने करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। बवाल के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed