म्यांमार में तबाही के बीच भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 15 टन राहत सामग्री भेजी।


म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही, भारत ने भेजी राहत सामग्री
म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इस मुश्किल समय में भारत ने सहायता के तौर पर 15 टन राहत सामग्री भेजी है। भारतीय वायुसेना के हिंडन बेस से सी-130जे विमान के जरिए यह मदद म्यांमार भेजी गई। इस राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, रेडी-टू-ईट फूड, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और जरूरी दवाएं जैसे पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां शामिल हैं।
म्यांमार में लगातार भूकंप के झटके
म्यांमार में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। भूकंप का केंद्र मांडले के पास था, जिसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इस आपदा में अब तक 694 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
थाईलैंड तक महसूस हुए झटके
भूकंप का प्रभाव थाईलैंड तक देखा गया, जहां बैंकॉक सहित कई इलाकों में कंपन महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता के इस भूकंप के बाद 6.4 और 4.9 तीव्रता के झटके भी दर्ज किए गए। बैंकॉक में इमारतें हिलने से लोग घबराकर बाहर निकल आए, और सोशल मीडिया पर स्विमिंग पूल से पानी बाहर निकलने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पीएम मोदी ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्राकृतिक आपदा पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।”