Aligarh समाचार: युवती ने स्टेशन पर अपनी आत्महत्या का कारण बताते हुए रो-रोकर बताया
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब सवा तीन बजे एक युवती प्लेटफार्म संख्या दो पर दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन को आता देख रेलवे ट्रैक पर छलांग लगाकर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंच गई। उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात जीआरपी की महिला कर्मी ने युवती को ऐसा करने से रोक लिया। थाने में युवती से इसका कारण पूछा गया तो वह फूट- फूट कर रोने लगी।
शहर के देहलीगेट इलाके की युवती ने रोते हुए बताया कि घर से वह पानी गर्म करने की रॉड को सही कराने दुकान पर गई थी। जहां से आने में थोड़ी देर हो गई तो घर आने पर मां ने उसे बुरी तरह से डांट लगा दी। इस पर वह आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। जीआरपी थाने से युवती के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया, जहां से उसे समझा-बुझाकर परिजन अपने साथ ले गए।