Aligarh News : जंगली रास्तों से दुकान में घुसी बस, कई वाहन क्षतिग्रस्त, भगदड़, टक्कर मार कर भागा चालक


बस चाय की दुकान में घुस गई
विस्तार
अलीगढ़ शहर के गांधीपार्क रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान पीतलनगरी डिपो की बस अनियंत्रित होकर बस स्टैंड के पास दो दुकानों में जा घुसी और वहां खड़ी कार, स्कूटी, बाइक समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह बस पर काबू पाया जा सका। इस बीच चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए।
घटना शाम 5 बजे की है। गांधीपार्क बस स्टैंड के पिछले गेट से पिटाल नगरी डिपो की रोडवेज बस गंतव्य के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस स्टैंड से बाहर आई, बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस पर बस अनियंत्रित होकर एक फूड शॉप में घुस गई, स्टैंड के बाहर खड़ी एक कार, एक बाइक, एक स्कूटी और एक ई-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
गनीमत यह रही कि यहां सिर्फ टीनशेड आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे का शिकार होने से दुकानदार और ग्राहक बाल-बाल बचे। इसी दौरान चालक ने बस को रिवर्स किया तो बस दूसरी तरफ की दुकान में जा घुसी। बस के अनियंत्रित होते ही अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। किसी तरह बस पर काबू पाया जा सका।
इस दौरान चालक-परिचालक किसी अनहोनी की आशंका से बस से उतरकर भाग गए। क्षेत्र की पुलिस ने पहुंचकर बस स्टैंड को बस स्टैंड के अंदर कर दिया। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक हादसा बस में अचानक आई खराबी के कारण हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई खास नुकसान नहीं हुआ।