Aligarh News : अचलेश्वर महादेव व अचल ताल मंदिर के सौंदर्यीकरण में देरी को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश


अचलेश्वर महादेव मंदिर में प्रदर्शन करते श्रद्धालु व पुजारी
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के अचलेश्वर महादेव मंदिर अचल ताल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण व कार्यों में हो रही देरी को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अचल ताल पर उमड़ पड़े. उन्होंने नगर निगम अधिकारियों द्वारा दो साल से की जा रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि अचल सरोवर का जीर्णोद्धार तब से शुरू हुआ है, जब से मंदिर की हालत खस्ता है।
अचलताल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को नगर निगम प्रशासन ने बंद कर दिया है. इतना ही नहीं, अचलेश्वर मंदिर को छोड़कर अचल को जाने वाले मुख्य मार्ग को उसी मंदिर से बंद कर दिया गया है, जिसके नाम पर अचल है। उन्होंने सवाल उठाया कि नगर निगम के अधिकारी इस मामले में घोर लापरवाही बरत रहे हैं और हिंदुओं की आस्था के प्रतीक अचलेश्वर मंदिर की अनदेखी कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने मंदिर के अंदर से अचल सरोवर जाने के रास्ते की मरम्मत और अचलेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं किया तो सभी शिव भक्त फिर से इकट्ठा होकर रामलीला मैदान के सामने अनशन पर बैठने को विवश होंगे.
इस मौके पर पंकज गोस्वामी, रजत गोस्वामी, शिव कुमार, घनेंद्र कुमार गुप्ता, दिलीप गोस्वामी, आशु भटनागर, विकास, माधव, मयंक वार्ष्णेय, पुनीत वार्ष्णेय, ध्रुव अग्रवाल, लकी बालाजी, शिवा गोस्वामी, अनिल चौधरी, राजू गोस्वामी, सचिन पेठा गौरव महाजन आदि मौजूद थे।