Aligarh News : पानी से भरी बाल्टी में मासूम डूबा, मां सो रही थी और बहन घर से बाहर थी।

मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई

मृत निर्दोष
फोटोः फाइल फोटो

विस्तार

कस्बे के मोहल्ला चामुंडा में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घर के अंदर बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में डूबकर दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. करीब एक घंटे बाद बेटी को कमरे में न पाकर मां ने खोजना शुरू किया तो उसका शव बाल्टी के पानी में पड़ा मिला।

जानकारी के अनुसार चामुंडा मोहल्ला निवासी नरेश कुमार की पत्नी बुधवार की दोपहर दो बजे के बाद सो गई थी. सबसे छोटी बेटी दो साल की दीक्षा पांच साल की बड़ी बेटी के साथ कमरे में ही खेल रही थी। मां के सो जाने के बाद बड़ी बेटी बाहर से चाट खरीद कर लाई। दीक्षा को थोड़ी सी चाट देकर वह बची हुई चाट खाकर बाहर चली गई। बताया जाता है कि इसी बीच चाट खाते हुए दीक्षा बाथरूम पहुंच गईं। वहां वह पानी से भरी बाल्टी में मुंह के बल गिर पड़ी।

नींद टूटने के बाद नरेश कुमार की पत्नी ने करीब चार बजे दीक्षा को फोन किया। जब वह नहीं मिली तो उसने उसकी तलाश शुरू की, तभी बाथरूम में बाल्टी के पानी में मुंह के बल पड़ी लाश पाकर वह रोने-चिल्लाने लगी। शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी भी पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि चाट खाते समय मासूम को प्यास लगी होगी, इसलिए वह पानी पीने के लिए बाथरूम पहुंच गई होगी. हाथ में दो चम्मच होने के कारण बाल्टी में मुँह करके पानी पीने की कोशिश में बाल्टी में मुंह के बल गिर गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। नरेश कुमार के एक बेटा और दो बेटियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed