Aligarh News : पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गढ़ में हारी बीजेपी, 18 में से आठ सीटें जीतीं, दस हारीं


कल्याण सिंह
विस्तार
निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेताओं की हार-जीत का सिलसिला जारी है. 18 नगर निकायों वाले जिले में, सत्तारूढ़ भाजपा केवल आठ जीती और दस में हार गई। भाजपा के प्रशांत सिंघल नगर निगम के मेयर बने हैं। जिले में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह, एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू और राज्य के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के गृहनगर अतरौली नगरपालिका में भाजपा हार गई। यहां से बीजेपी प्रत्याशी पवन वर्मा हार गए. पवन एटा सांसद के करीबी हैं। उन्हें सपा के वीरेंद्र लोधी ने हराया।
राज्य सरकार में राज्य मंत्री अनूप प्रधान की खैर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली खैर नगर पालिका, पिसावा और जट्टारी नगर पंचायत को बीजेपी ने खो दिया है. खैर में आम आदमी पार्टी के संजय शर्मा, पिसावा में अनीता शर्मा निर्दलीय, जट्टारी में प्रदीप बंसल निर्दलीय जीते. इसी तरह पूर्व मंत्री व विधायक दलवीर सिंह की बहू पुष्पलता गभाना नगर पंचायत से चुनाव हार गईं। वहां भाजपा के बागी अभिमन्यु राज सिंह जीते। यहां सांसद सतीश गौतम ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह भी चुनाव नहीं जीत सके।
इगलास से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोग अपनी विधानसभा के दोनों बीजेपी उम्मीदवारों को जिता नहीं सके. इगलास नगर पंचायत में हरीश ने पत्नी कमलेश के लिए भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला। बागी कमलेश निर्दलीय मैदान में उतरे और जीते। वहीं विधानसभा की बेसवां नगर पंचायत से निर्दलीय राज सिंह जीते, भाजपा के हुब्बलाल हारे.
छर्रा विधानसभा से भाजपा विधायक टी. छर्रा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी सपना गुप्ता को रवेंद्र पाल सिंह जीत दिलाने में सफल रहे, लेकिन विजयगढ़ से निर्दलीय अनिल जीते. इसी तरह पिलखाना से निर्दलीय फैजा मुकीम जीते। कोल विधानसभा के अंतर्गत आने वाली जिले की नवसृजित मद्रक नगर पंचायत में विधायक अनिल पराशर अपने एनएमपी अध्यक्ष प्रत्याशी राजकुमार को जिताने में सफल रहे.
ऐसे में बरौली विधायक था. जयवीर सिंह अपनी बरौली विधानसभा में आने वाले हरदुआगंज नगर पंचायत से राजेश यादव, जवान से मनोज यादव व बरौली से मनोज यादव, चंदौस नगर पंचायत से धरम सिंह भारती को भाजपा प्रत्याशी बनाने में सफल रहे.