अलीगढ : मौसम विभाग की चेतावनी है कि तीन दिनों तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है


मौसम अद्यतन
–
विस्तार
अलीगढ़ जिले में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार देर रात हवा की गति में इजाफा हुआ। हवा धीमी होने पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी बारिश में बदल गई। इससे पारा नीचे उतरा और गर्मी से राहत मिली। हालांकि, इससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर से लेकर देहात तक कहीं-कहीं पोल उखड़ गए तो तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई.
जिसे शुक्रवार दोपहर तक सुचारू किया जा सका। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार को तेज धूप खिली, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, मौसम विभाग ने फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। मई में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम ने अपनी करवट बदल ली है।
दिन में धूप निकलने पर भी पारा नहीं चढ़ा और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा. जिससे तेज आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना है।