मान्यता के बिना चल रहे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई: गोंडा बीएसए ने 7 विद्यालय संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, सील किया गया—गोंडा न्यूज़

गोंडा में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी के छापेमारी के दौरान जिले में 7 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित मिले हैं। सभी विद्यालय संचालकों के खिलाफ कटरा बा
मुकदमा दर्ज करवाने के साथ इन सभी साथ विद्यालयों ब्राइड मेरीडियन एकेडमी हुजूरपुर रोड हलधरमऊ, एम्स स्कूल तिवारी चौराहा हलधरमऊ, सोमनाथ शिक्षा निकेतन पतिसा हलधरमऊ,एमआई पब्लिक स्कूल सेलहरी डीहा हलधरमऊ,लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल सेलहरीडीहा हलधरमऊ, अपना विद्यालय चौरी हलधरमऊ औऱ ग्रीन स्प्राउट पब्लिक स्कूल पांडेय चौराहा हलधरमऊ को तत्काल प्रभाव से सील करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।
साथ ही इन सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का एडमिशन प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और प्राइवेट विद्यालय में भी कराया जा रहा है। ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। शासन द्वारा बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ छापेमारी करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। शासन द्वारा दिए गए निर्देश के के बाद अब गोंडा जिले में लगातार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छापेमारी करके कार्रवाई की जा रही है।
वही गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि हलधरमऊ खण्ड शिक्षा अधिकारी और हमारे छापेमारी में 7 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित मिले थे। इन सभी विद्यालय संचालकों के खिलाफ कटरा बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
साथ ही इन सभी विद्यालयों को सील कर दिया गया है, अगर दोबारा से यह खोल करके संचालन करेंगे। तब उनके खिलाफ और कठोर कार्रवाई की जाएगी पूरे जिले में भी कई टीम में बनाई गई है जो लगातार छापेमारी कर रही है। बिना मान्यता के किसी भी दशा में कोई भी मानक विहीन विद्यालय संचालित नहीं होने दिया जाएगा।