कौशांबी में नाला निर्माण कार्य के दौरान बाल मजदूरों की मौजूदगी से डीएम नाराज, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश

कौशांबी के मंझनपुर स्थित डायट मैदान के पास नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बाल मजदूरों को काम करते देखा, जिससे वे बेहद नाराज हुए। बच्चों से बातचीत कर डीएम ने उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और तत्काल श्रम प्रवर्तन अधिकारी को ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने बाल कल्याण समिति को भी निर्देशित किया कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिले में बाल श्रम को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज निवासी ठेकेदार पर गिरी गाज
श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव ने जानकारी दी कि प्रयागराज के फतुहा हनुमानगंज निवासी ठेकेदार लालजी ने नाबालिगों से मजदूरी कराई थी। उन्होंने जिले में काम कर रहे सभी ठेकेदारों और निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी है कि श्रम कानूनों का पूरी तरह पालन करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।