प्रयागराज: रेलवे अस्पताल में चिकित्सा और आध्यात्मिकता पर सेमिनार, डॉक्टरों ने मरीजों की बेहतर सेवा पर किया मंथन – प्रयागराज (इलाहाबाद) समाचार

उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज में बुधवार को चिकित्सा क्षेत्र में आध्यात्मिक सोच की भूमिका पर केंद्रित एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. के. हंडू ने की, जिसमें चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि व पूर्व राजभाषा अधिकारी शेषनाथ पुष्कर ने कहा कि आध्यात्मिक विचार न केवल जीवन को दिशा देते हैं, बल्कि मन में समानता, प्रेम और सेवा की भावना को भी प्रबल करते हैं। ये नकारात्मक भावनाओं को दूर रखकर इंसानियत के मूल्यों को सामने लाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब डॉक्टर इस सोच के साथ मरीजों का उपचार करते हैं, तो परिणाम अधिक प्रभावी होते हैं।
डॉ. हंडू ने अपने वक्तव्य में कहा कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण डॉक्टरों को नैतिक निर्णय लेने में मदद करता है और मरीजों के प्रति सहानुभूति की भावना को विकसित करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सेमिनार से जो विचार सामने आए हैं, वे स्टाफ की कार्यशैली में शामिल होंगे, जिससे मरीजों को और बेहतर सेवा मिल सकेगी।