अमेठी में शौर्य वन की स्थापना की तैयारी: कदूनाला शहीद स्मारक के पास होगा वृक्षारोपण, स्वतंत्रता दिवस पर होगा विशेष आयोजन – अमेठी ज़िला समाचार

ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा को हमेशा के लिए स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से अमेठी वन विभाग एक नई पहल कर रहा है। मुसाफिरखाना के कदूनाला शहीद स्मारक के समीप ‘शौर्य वन’ की स्थापना की जाएगी।
यह विशेष आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा, जिसमें शहीदों के परिजनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वृक्षारोपण का कार्य भी उन्हीं विशिष्ट अतिथियों द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
शौर्य वन की यह पहल भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सम्मान देने के लिए की जा रही है। इस सैन्य अभियान के तहत भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकियों का सफाया किया था।
वन अधिकारी (DFO) रणवीर मिश्र ने बताया कि शौर्य वन आने वाली पीढ़ियों को ऑपरेशन सिंदूर की वीरता की याद दिलाता रहेगा। यह वन देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक बनकर लोगों को प्रेरित करता रहेगा।