अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर चला जागरूकता अभियान: “प्लास्टिक हटाओ, जीवन बचाओ” का दिया संदेश, कपड़े के थैलों के इस्तेमाल की अपील – कानपुर समाचार

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस के मौके पर कला मंच संस्था, कानपुर दक्षिण की ओर से संकट मोचन हनुमान मंदिर चौराहा, दामोदर नगर, बर्रा में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाना था।
हाथों में पोस्टर लेकर किया जागरूक
संस्थापक अभय मिश्रा के नेतृत्व में ‘प्लास्टिक हटाओ’ से जुड़े पोस्टर लेकर संस्था के सदस्यों ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। संस्था के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा ने बताया कि प्लास्टिक हमारे शरीर में ज़हर की तरह प्रवेश कर रहा है और पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।
“प्लास्टिक एक जहर है”
विकास मिश्रा ने कहा, “प्लास्टिक न सिर्फ हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि हमारे पर्यावरण और जीव-जंतुओं के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है। हमें इसका विकल्प अपनाकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी होगी।”
कपड़े व जूट के थैलों का करें उपयोग
संस्था के सचिव पीयूष मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर हम छोटे-छोटे बदलावों को अपनाएं — जैसे कि कपड़े या जूट के थैलों का उपयोग — तो हम प्लास्टिक प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था आगे भी इस विषय पर जागरूकता अभियान चलाती रहेगी।
इस कार्यक्रम में मुन्नु सिंह, लल्लन तिवारी, श्यामू तिवारी, तुषार श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।