गुलावठी में कांवड़ यात्रा मार्ग की बदहाल हालत: टूटे फुटपाथ और जलभराव से यात्रियों को भारी परेशानी – Bulandshahr News

बुलंदशहर के गुलावठी में कांवड़ यात्रा मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। मेरठ-बदायूं हाईवे पर फुटपाथ जगह-जगह टूटे हुए हैं और सड़क किनारे मलबा, रेत और बजरी के ढेर लगे हैं। प्रशासन की ओर से अब तक मार्ग को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हाईवे के फुटपाथ या तो अतिक्रमण की चपेट में हैं या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर चल रहा सड़क चौड़ीकरण का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है, जिससे मार्ग की हालत और भी खराब हो गई है। कई जगहों पर एक-एक फुट गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है, खासकर अंधेरे में हादसे की आशंका और बढ़ जाती है।

स्थानीय व्यापारी सौरभ अग्रवाल ने बताया कि टूटी सड़कों और जलभराव की वजह से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं, व्यापारियों पल्लव, संजीव और मुस्तकीम का कहना है कि दुकानों के सामने पानी भरे होने के कारण ग्राहक आने से कतराने लगे हैं। इस बदहाल मार्ग से कांवड़ यात्रियों का गुजरना भी बेहद जोखिमभरा है। व्यापारी और स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed