नोएडा के 200 कर्मचारी दिल्ली में लेंगे हॉर्टिकल्चर का प्रशिक्षण, NDMC देगा ट्रेनिंग – ग्रीन बेल्ट और सौंदर्यीकरण पर होगा फोकस

नोएडा शहर में हरियाली और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण अब तकनीकी रूप से सक्षम उद्यानिकी कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके तहत नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के 200 कर्मचारियों को दिल्ली स्थित NDMC (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) के अनुभवी अधिकारियों और कर्मचारियों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

प्राधिकरण की ACEO वंदना त्रिपाठी ने जानकारी दी कि NDMC के वे कर्मचारी जो G-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन, लोधी रोड और नेहरू गार्डन जैसे प्रमुख स्थलों का प्रभावशाली सौंदर्यीकरण कर चुके हैं, वही अब नोएडा के उद्यान कर्मियों और चौधरियों को प्रशिक्षित करेंगे।

निरीक्षण के बाद तय होगा प्रशिक्षण का प्रारूप

प्रशिक्षण से पहले NDMC की टीम नोएडा एक्सप्रेसवे और अन्य चयनित स्थलों का दौरा करेगी। इन क्षेत्रों में कहां और कैसे हरियाली बढ़ाई जा सकती है, पौधों की सजावट और लेआउट कैसे हो – इस पर गहन निरीक्षण कर रणनीति बनाई जाएगी।

प्राधिकरण का उद्देश्य है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर हरियाली और सजावट को इस स्तर पर तैयार किया जाए कि देश-विदेश से आने वाले डेलिगेशन और वीआईपी को यह क्षेत्र अत्यधिक प्रभावशाली लगे।

प्रशिक्षण की तारीख जल्द घोषित की जाएगी और यह पहल नोएडा शहर को और अधिक सुंदर और हराभरा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed