अमरोहा में तूफानी बारिश का कहर: गेहूं की फसल बर्बाद, कच्चे मकान ढहे, सैकड़ों पेड़ गिरे, बिजली सप्लाई ठप


अमरोहा में शुक्रवार रात मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने शहर और गांवों में भारी तबाही मचाई। इस तूफान ने सैकड़ों पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया, जिसके कारण बिजली के खंभे टूट गए और जिलेभर में बिजली सप्लाई ठप हो गई।
आंधी के कारण कई मकानों की छतें उड़ गईं, वहीं कच्चे घर भी धराशायी हो गए। नगर क्षेत्र के रिक्शा चालक शाहनवाज का घर भी गिर गया, जिससे वह और उसका परिवार बेघर हो गया।
किसानों को भारी नुकसान हुआ है, खासकर गेहूं की फसल जो कटाई के लिए तैयार थी, बारिश के कारण बर्बाद हो गई। आम के बागों में बौर और कच्चे फल भी गिरकर नष्ट हो गए। इस दौरान कई शादी समारोहों में भी अफरा-तफरी मच गई, पंडाल उड़ने से आयोजन प्रभावित हुए।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।