महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण: छात्राओं की सुविधाओं का लिया जायजा – महराजगंज समाचार


राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने सोमवार को महराजगंज के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की पढ़ाई, सुरक्षा और रहने की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने विद्यालय की सफाई व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता को लेकर संतोष जाहिर किया और शैक्षणिक माहौल की सराहना की।
हालांकि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी सामने आईं, जिन्हें सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी और विद्यालय की प्रधानाचार्या भी मौजूद रहीं।
उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।