सनातन परंपरा के वाहक श्रीराम पर आज होगी गोष्ठी, माउंट आबू की राजयोगिनी ऊषा दीदी समेत धर्माचार्य करेंगे गहन मंथन


अयोध्या में सनातन परंपरा पर गोष्ठी, राजयोगिनी ऊषा दीदी की विशेष उपस्थिति
अयोध्या के नयाघाट स्थित राजकीय तुलसी उद्यान में आज “सनातन परंपरा के वाहक श्रीराम” विषय पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, माउंट आबू, राजस्थान की वरिष्ठ राजयोगिनी ऊषा दीदी और अयोध्या के कई प्रमुख धर्माचार्य उपस्थित रहेंगे।
ब्रह्मकुमार मुकेश ने बताया कि इस गोष्ठी में कई प्रतिष्ठित महंत भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना तथा समाज में सकारात्मक विचारधारा को मजबूत करना है।
गोष्ठी सुबह 10 बजे आरंभ होगी, जिसमें धर्म और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।