आजमगढ़ में धूमधाम से मना फाल्गुन महोत्सव: कलकत्ता से आए कलाकारों ने किया शानदार प्रदर्शन, देर रात तक भजनों में मग्न रहे श्रद्धालु – Azamgarh News

आजमगढ़ में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया फाल्गुन महोत्सव
आजमगढ़ जिले के चौक स्थित अठवरिया मैदान में श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा भव्य फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कोलकाता से आए गायक कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर की गई।
भजनों में झूमे श्रद्धालु
रात 12 बजे मंच की कमान कोलकाता से आए प्रसिद्ध गायक विवेक शर्मा ने संभाली। उनके द्वारा प्रस्तुत भजन “दानी होकर चुप क्यों बैठा”, “मेरे सपनों में आए खाटू के बाबा श्याम” और “आज बिरज में होली रे रसिया” ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और रातभर भजनों की गूंज सुनाई देती रही।
आकर्षक झांकियां और भव्य पंडाल
कार्यक्रम स्थल पर दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा विशाल पंडाल बनाया गया, जो एक भव्य मंदिर की तरह दिख रहा था। इस पंडाल में खाटू श्याम जी की मनमोहक झांकी के साथ मां दुर्गा, दादी राणी सती, भगवान शिव-पार्वती और सालासर बालाजी की आकर्षक झलकियां सजाई गईं। भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता यशवंत सिंह, अखिलेश मिश्रा (गुड्डू), जय नाथ सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने श्री श्याम प्रभु के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
निकाली गई शोभायात्रा
रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला से भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें हाथी, घोड़े और बाजे-गाजे के साथ भक्तगण शामिल हुए। रथ पर सजी श्याम प्रभु की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यह यात्रा पुरानी सब्जी मंडी, जमा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ा देव होते हुए नई गार्डन तक गई।
श्रद्धालु पूरे जोश और भक्ति भाव से भजनों पर झूमते रहे और अबीर-गुलाल उड़ाकर होली के रंग में रंगे नजर आए। मार्ग में भक्तों ने जगह-जगह भोग प्रसाद, नाश्ते, चाय और पानी की सेवा का प्रबंध किया था।
भक्तिभाव से सराबोर इस आयोजन में शोभित आडूकिया, परितोष रुंगटा, बंटी, सौरभ डालमिया, ओम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।