प्रयागराज में BJP के विकलांग नेता को धक्का मारकर भगाया गया: फायर ब्रिगेड ऑफिस में अग्निशामक अधिकारी से झगड़ा हुआ, भगाए जाने का वीडियो सामने आया।

प्रयागराज में बीजेपी के एक विकलांग नेता और अग्निशमक अधिकारी के बीच तूतू-मैमैं का वीडियो समोन आया है। भारतीय जनता पार्टी दिब्यांग प्रकोष्ठ प्रयागराज के महानगर प्रभारी दिव्यांग लवलेश सिंह को धक्का मारकर फायर ब्रिगेड ऑफिस से भगा दिया गया। पैर से विकलांग
.
45 साल के विकलांग ललवेश का कहना है कि उन्हें धक्का मारकर ऑफिस से निकाला गया। मोबाइल पर हाथ मार दिया गया इसकी वजह से पूरा वीडियो नहीं बन सका। विकलांग नेता ने बदतमीजी, गाली गलौज और मारपीटा, धमकी का आरोप लगा रहे हैं।
दुर्गा पूजा पंडाल के लिए एनओसी न देने का आरोप
लवलेश का कहना है कि वह 11 साल से काशीराम कालोनी देवघाट झलवा में दुर्गा पूजा पंडाल लगा रहे हैं। उसी की एनओसी के लिए फायर ब्रिगेड का चक्कर काट रहे है। पिछले सालों में एनओसी दी गई लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि तुम विकलांग हो इसलिए पहले हलफनामा लगाओ।
राजरूपपुर के रहने वाले लवलेश ने मामले की शिकायत महापौर समेत भाजपा के नेताओं से की है। उनका कहना है कि अधिकारियों के पास भी शिकायत भजी है।