आजमगढ़ में वादी दिवस में लंबित मामलों पर चर्चा हुई: अगस्त में आजमगढ़ मंडल को IGRS निस्तारण में मिला पहला स्थान, 4 अगस्त को DIG ने की थी घोषणा।

आजमगढ़ में वादी दिवस की समीक्षा करते एसपी हेमराज मीणा।
आजमगढ़ जिले के एसपी हेमराज मीणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर वादी दिवस की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में जितने भी पुराने विचाराधीन मामले हैं उनके विवेचकों से लंबित मामलों और शिकायतों को लेकर चर्चा करने के साथ संबंधित विवेचनाधिकारियों
.
जिससे कि लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का निदान करना है। यही कारण है कि आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों में वादी दिवस की मनाया जा रहा है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने चार अगस्त को आजमगढ़ मंडल के अन्तर्गत आने वाले तीनों जिलों आजमगढ़ मऊ और बलिया में वादी दिवस मनाने का निर्देश दिया था। इस वादी दिवस में दो थानों पर डीआईजी वैभव कृष्ण स्वयं पहुंचते हैं।
आजमगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते डीआईजी वैभव कृष्ण।
वादी दिवस का अगस्त माह में दिखा था असर, आजमगढ़ मंडल को मिला था पहला स्थान
यूपी शासन की उच्च प्राथमिकता वाली जन सुनवाई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली IGRS ) की शिकायतों के निस्तारण के मामले में आजमगढ़ मंडल को पहला स्थान मिला है। प्रदेश के 18 मंडलों में यह उपलब्धि आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण को मिली है। एक अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के मामले में यह उपलब्धि मिली है।
आजमगढ़ मंडल को अगस्त माह में आईजीआरएस निस्तारण में पूरे प्रदेश में मिला था पहला स्थान।
25 जून को किया था कार्यभार ग्रहण
डीआईजी वैभव कृष्ण को 24 जून को आजमगढ़ मंडल का डीआईजी बनाया गया था। 25 जून को कार्यभार ग्रहण किया था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद आजमगढ़ मंडल के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की बेहतरी के लिए मंडल के तीनों जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा बैठक कर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसके साथ ही जनता की समस्याओं को निस्तारित करने का भी निर्देश दिया था। तेज-तर्रार ईमानदार छवि के अधिकारी वैभव कृष्ण की इन बैठकों का असर मंडलों के जनपदों में भी दिखने लगा। आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों में होने वाली घटनाओं की मॉनिटरिंग स्वयं करने लगे। यही कारण है कि आज उसका असर दिख रहा है।