कानपुर में आधे शहर की जलापूर्ति ठप: 20 लाख की आबादी को शाम को मिलेगा पानी; ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण पंपिंग स्टेशन बंद हुआ।

 

शहर के कई इलाकों में सुबह जलकल ने पानी के टैंकर भेजे, लेकिन आपूर्ति नाकाफी रही।

जलकल के पंपिंग स्टेशन भैरोघाट का एक ट्रांसफार्मर फुंकने से आधे शहर की जलापूर्ति ठप हो गई। सबसे अधिक समस्या फूलबाग इलाके और दक्षिण के क्षेत्रों में है। लोग पानी के लिए बाल्टियां लेकर हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हैं।

.

हालांकि जलकल ने कई जगहों पर पानी के टैंकर भिजवाए लेकिन आपूर्ति नाकाफी साबित हो रही है। आज शनिवार दोपहर बाद तक ट्रांसफार्मर ठीक होने की बात जलकल के अफसरों ने कही है।

पानी का टैंकर आते ही लोग पानी जल्दी लेने के चक्कर में टैंकर के ऊपर ही चढ़ गए।

इन इलाकों में सुबह नहीं पहुंचा पानी भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई ठप होने का असर सबसे अधिक फूलबाग और कानपुर दक्षिण के इलाकों में रहा। इसके चलते काहूकोठी, बिरहाना रोड, नयागंज, हालसी रोड, लाटूश रोड, कुरसवां, रामनारायण बाजार, कुली बाजार, सुतरखाना, एक्सप्रेस रोड, रायपुरवा, बांसमंडी, लक्ष्मीपुरवा बस्ती, फीलखाना, बाबूपुरवा, बगाही, चिड़ीमार का हाता, बेगमपुरवा, किदवई नगर दक्षिण, मार्बल मार्केट सहित 50 से अधिक इलाकों में पेयजल का संकट बना हुआ है।

आज दोपहर तक ट्रांसफॉर्मर ठीक होने की उम्मीद शहर के भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से 26 पंपिंग स्टेशनों पर यहां से पानी की सप्लाई होती है। करीब 20 लाख आबादी के समक्ष पानी का संकट रहा। जलकल के जेई रविकांत ने बताया कि ट्रांसफार्मर शनिवार को दोपहर बाद ठीक होने की उम्मीद है।

पानी के फ्री टैंकर के लिए करें कॉल जलकल विभाग की तरफ से पानी संकट वाले मोहल्लों में पानी के टैंकर फ्री में उपलब्ध कराने के बंदोबस्त किए हैं। जलकल विभाग के कार्यवाहक महाप्रबंधक ने बताया कि विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 05122549018 डायल कर पानी संकट की सूचना दी जा सकती है। वहां टैंकर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed