गाजियाबाद में कस्तूरबा स्कूल से लापता तीनों विद्यार्थियों को खोज लिया गया: Ghaziabad News: 24 घंटे बाद अपने-अपने घर पहुंचीं, स्टाफ को सोता छोड़ दीवार फांदकर निकलीं थी


गाजियाबाद में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जांच करती सिहानी गेट थाने की पुलिस।
गाजियाबाद के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिहानी गेट से लापता हुईं तीन छात्राएं मंगलवार रात खुद अपने घर पहुंच गईं। हालांकि छात्राओं के अभी तक स्कूल से जाने की ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस तीनों छात्राओं से पूछताछ कर रही है।
.
कस्तूरबा स्कूल की वार्डन सविता त्यागी के अनुसार- 9 सितंबर की रात 85 छात्राएं अपने डोरमैट्री में सोई थीं। उनके कमरे में अध्यापिकाएं भी सो रही थीं। 10 सितंबर की सुबह तीन छात्राएं मिसिंग मिलीं। इसमें सातवीं की दो और आठवीं की एक छात्रा थी। इस संबंध में सिहानी गेट थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जब स्कूल परिसर के CCTV फुटेज खंगाले तो तीनों छात्राएं एकसाथ दीवार कूदकर जाती हुई दिखीं।
DCP सिटी राजेश कुमार ने बताया- पुलिस की कई टीमें छात्राओं को खोजने में जुटी हुई थीं। इसी बीच पता चला कि तीनों छात्राएं मंगलवार रात अपने-अपने घरों पर पहुंच गई हैं। चूंकि पुलिस पहले से ही छात्राओं के परिजनों से संपर्क में थी, इसलिए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने थाना सिहानी गेट लाकर तीनों छात्राओं से पूछताछ की। छात्राओं ने स्कूल परिसर से जाने की ठोस वजह अभी नहीं बताई है।