मध्य प्रदेश से जुड़े एक करोड़ रुपये की चोरी के मामले के तार: शुगर मिल की आवासीय कॉलोनी में अधिकारियों के 8 घरों से एक करोड़ रुपये की चोरी हुई, जल्द ही खुलासा होगा – Saharanpur News

सहारनपुर के नागल क्षेत्र में शुगर मिल की आवासीय कॉलोनी में 21 अगस्त को 8 घरों में चोरी करीब एक करोड़ की चोरी हुई। पुलिस के हाथ में सफलता हाथ लगी है। पुलिस चोर गैंग तक पहुंच गई है। चोरी की घटना को मध्य प्रदेश के गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही चोर
.
पुलिस ने दी कई स्थानों पर दबिश
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चोरी करने वाला गैंग मध्य प्रदेश का है। पुलिस को मामले में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में दबिश दे रही है। पुलिस ने गैंग के सदस्यों को भी अरेस्ट किया है। जिनको लेकर पुलिस दबिश दे रही है। वहीं सूत्रों का दावा है कि जल्द ही पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करेगी।
21 अगस्त को 8 घरों में हुई थी चोरी
दरअसल, 21 अगस्त की रात को बजाज शुगर मिल की ऑफिसर कॉलोनी के 8 अधिकारियों के घर में चोरी हुई थी। चोरों ने एक करोड़ रुपए की नगदी और ज्वैलरी चुरा ली। कॉलोनी में अधिकारी और कर्मचारियों के आवास है। रक्षाबंधन पर मिल में कार्यरत कुछ अधिकारी व कर्मचारी परिवार समेत अपने गांव गए थे। चोरों ने कॉलोनी के 8 घरों के ताला बंद मकानों को खंगालते हुए भारी मात्रा में नगदी, जेवर व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली थी।
पड़ोसियों ने दी थी चोरी की सूचना
पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखकर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों को फोन पर चोरी की घटना की सूचना दी थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। मिल के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश चंद्र यादव से करीब 80 हजार रुपए की नगदी 8 लाख रुपए के जेवरात तथा कीमती कपड़े चोरी हुए। उप प्रबंधक मुदित कुमार शर्मा के आवास से करीब 45 हजार रुपए की नगदी करीब 14 लाख रुपए के जेवरात व कपड़े चुरा लिया।
सीनियर फिटर प्रमोद कुमार के मकान को भी चोरी ने उनकी गैर मौजूदगी में खंगाला। चोरों ने मकान से 50 हजार रुपए की नगदी व 25 लाख रुपए के जेवरात व कपड़े चुरा ले गए। चोरों ने उप प्रबंधक यशपाल सिंह, विद्युत विभाग के संजय पांडे, अरविंद कुमार, राजीव चौहान और संदीप सैनी आदि के मकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।