Basti News: सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस, प्रधानाध्यापक बर्खास्त; कोतवाल ने बच्चे को डूबने से बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई
बस्ती जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में आजादी की पूर्व संध्या पर बार बालाओं के हुए डांस को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विभागीय गाज गिरी है। बीएसए अनूप कुमार ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने व म
.
बच्चे को डूबने से बचाने कोतवाल ने नदी में लगाई-छलांग:दूसरे दिन मिला बच्चे का शव, गोताखोरों ने निकाला बाहर
बस्ती के अमहटघाट स्थित कुआनों नदी में शनिवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां नदी में नहाते समय एक 12 वर्षीय बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा। जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल विजय दूबे खुद को रोक न सके और तुरंत नदी में छलांग लगा दी। गोताखोरों के साथ कोतवाल ने अपनी वर्दी में ही नदी में उतरकर बच्चे की खोज शुरू की, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बावजूद कोई सफलता हाथ नहीं आई।
फातिमा हॉस्पिटल की जांच करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ:संचालक से की पूछताछ; डॉक्टर पर मृत बच्चे की जगह यूट्रेस निकालने का आरोप
जिले के फातिमा हॉस्पिटल के चिकित्सक पर मृत बच्चे के साथ महिला का यूट्रस निकाल देने का मामले में सोमवार को डिप्टी सीएमओ डॉ एसके चौधरी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल संचालकों से पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित से अपना लिखित बयान दर्ज करने के लिए मंगलवार को बुलाया हैl