गंगा पर एक फोरलेन पुल को मंजूरी मिली: 538 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा; उन्नाव और लखनऊ में आना-जाना आसान होगा— Kanpur खबर

कानपुर में गंगा पर एक और पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा।

ट्रांसगंगा सिटी को कानपुर से जोड़ने वाले फोरलेन पुल को बनाने के लिए मुख्य सचिव मनोज सिंह ने बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी है। 538.10 करोड़ की लागत से 36 महीने में पुल बनाया जाएगा। इसके निर्माण का कार्य सेतु निगम को दिया गया है।

.

हालांकि पुल कहां उतरेगा अभी इस पर शासन से मुहर नहीं लग सकी है। पुल निर्माण कमेटी ने 6 माह पहले निरीक्षण कर सरसैया घाट और ग्रीनपार्क के पास पुल को उतारने का प्रस्ताव शासन भेजा था। जिसमें सरसैया घाट पर उतारने की संभावना ज्यादा है।

पुराना गंगा पुल जर्जर होने की वजह से पहले ही बंद किया जा चुका है।

2018 में भेजा गया था प्रस्ताव
ट्रांसगंगा सिटी को शहर से जोड़ने के लिए वर्ष 2018 से पुल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। पुराना गंगा पुल जर्जर होने के बाद उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से लखनऊ, उन्नाव से कानपुर आने-जाने के लिए लोगों को काफी दूरी तय करनी पड़ रही है।

ट्रांसगंगा सिटी को मिलेगा लाभ
वहीं इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ट्रांसगंगा सिटी पर पड़ा। सिटी को जल्द से विकसित करने के लिए पुल का निर्माण कराने की तैयारी की गई। सरसैयाघाट से शुक्लागंज, उन्नाव और लखनऊ आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा। 6 माह पहले निर्माण कमेटी ने पुल उतारने को लेकर निरीक्षण किया था।

ओवरब्रिज बनने के बाद ट्रांसगंगा सिटी से और लखनऊ से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी।

शासन में दो प्रस्तावों पर नहीं लगी मुहर
निरीक्षण में पाया गया था कि ग्रीनपार्क के पास अगर पुल को उतारा जाएगा, तो 200 मीटर लंबाई अधिक होगी और कई मकानों को गिराना पड़ेगा। जमीनों का अधिग्रहण भी किया जाएगा। हालांकि जिला प्रशासन ने शासन को दोनों प्रस्तावों को भेज दिया था जिस पर अभी तक मुहर नहीं लगी है। जल्द उस पर भी मुहर लग जाएगी।

1.8 किमी. लंबाई में बनेगा पुल
ट्रांसगंगा से नदी के ऊपर बनने वाले पुल की लंबाई 1.8 किमी. होगी। इसके आगे करीब 2.1 किमी. की सड़क बनेगी। उत्तर प्रदेश राज्य ब्रिज कॉरपोरेशन को इस परियोजना का नोडल एजेंसी बनाया गया है। लगभग 538.10 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा। निर्माण एजेंसी को समय सीमा के अंदर ही पुल का निर्माण कराना होगा।

कानपुर रिंग रोड से जोड़ा जाएगा पुल
ट्रांसगंगा सिटी से कानपुर रिंग रोड की दूरी करीब दो किमी. होगी। इससे भी पुल को लिंक किया जाएगा। NHAI और सेतु निर्माण निगम इस निर्माण में आधा-आधा खर्च करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed