Hathras News: CM से मिले हाथरस के प्रभारी मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष: कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के खाली पड़े आवासों को जरूरतमंदों को देने की मांग

मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात करते जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी।

हाथरस जिले की प्रभारी मंत्री असीम अरुण और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात हाथरस में कांशीराम शहरी गरीब आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2011-12 में निर्मित आवासों में कुल खाली 952 आवासों की स्थिति

.

इसमें प्रभारी मंत्री असीम अरूण और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2011-12 में 952 आवासों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद आगरा द्वारा कराया गया था। निर्मित आवासों में विद्युतीकरण एवं पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण आवासों का आवंटन नहीं हो पाया।

मरम्मत, विद्युतीकरण, पेयजल की मांग की
वर्तमान में आवासों की स्थिति दयनीय है, जिसमें मरम्मत, विद्युतीकरण, पेयजल की मांग की। नवीपुर विभव नगर रोड की दुर्दशा को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री से मांग की कि इन आवासों को जरुरतमंदों को आवंटित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवासों की मरम्मत, विद्युतीकरण एवं पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी और जरूरतमंदों को आवास आवंटित किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed