गाजीपुर में फसलों का बीमा जल्द कराएं: Ghazipur News: 31 जुलाई तक लास्ट डेट, केवल 7453 किसानों ने फसलों का बीमा कराया है।

.जिले में कुल 5,65,150 कृषक हैं जिनमें से अब तक 7453 कृषकों ने ही अपनी फसलों का बीमा कराया है। जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 ही है।

जन सेवा केन्द्र से करा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कृषकों का स्वतः ही बीमा हो जाएगा जबकि बिना किसान क्रेडिट कार्ड वाले कृषकों को अपनी फसल का बीमा नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व बुवाई प्रमाण पत्र लेकर करा सकते हैं।

इसके लिए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से भी मदद ले सकते हैं। जनपद गाजीपुर में खरीफ सीजन के लिए धान व बाजरा की फसल बीमा के लिए अधिसूचित है। धान व बाजरा की बीमित राशि का 2 प्रतिशत (धान के लिए रु. 1634 व बाजरा के लिए 706 प्रति हे.) प्रीमियम ही देय होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कृषक अपनी बैंक शाखा से तत्काल सम्पर्क कर अपनी फसल का बीमा की कटौती कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल पर फीडिंग करा ले, जिससे ससमय बीमा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed