Aligarh: पूर्व विधायक की नातिन के अपहरण की कोशिश, ट्यूशन पढ़ने से लौट रही थीं चार बच्चियां, इसी दौरान यह हुआ।

अलीगढ़ जनपद के अतरौली नगर में 13 मई शाम ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रही अतरौली के पूर्व विधायक डॉ. अनवार खां की आठ साल की नातिन का बाइक सवार अपहरण करने का प्रयास किया। बच्चियों के शोर मचाने पर बाइक सवार भाग गया। इस घटना से कस्बे व पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी है। बदमाश का चेहरा व बाइक सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के बाद से बच्चियां डरी हुई हैं।

 

अतरौली के पूर्व विधायक डॉ. अनवार खां के दूसरे नंबर के बेटे शाकिब अनवार खां की 12 साल की बेटी अलीगढ के एक स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ती है। बेटी कुछ अन्य छात्राओं के साथ अतरौली के बसुआ वाले मंदिर के निकट ट्यूशन पढ़ती है। 13 मई शाम को एक बाइक सवार व्यक्ति बसुआ वाले मंदिर के निकट ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के घर पहुंचा और पूछा कि शाकिब अनवार खां का बेटा आपके यहां ट्यूशन पढ़ता है क्या? तो शिक्षक ने बताया कि बेटा नहीं उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने आती है। इसके बाद बाइक सवार वहां से चला गया और रास्ते में बच्ची के लौटने का इंतजार करने लगा।

करीब 5.05 बजे चार छात्राएं ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहीं थीं, तभी बाइक सवार उनके पास आया और बेटी का नाम लेकर कहा कि बाइक पर बैठो जल्दी, तुम्हारे पापा ने घर बुलाया है। छात्रा ने साथ जाने से इंकार कर दिया तो वह जबरन उसे उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा। अन्य छात्राओं ने शोर मचाया तो वहां काम कर रही एक महिला डंडा लेकर दौड़ पड़ी तो बाइक सवार भाग गया। अपहरण के प्रयास की सूचना से कस्बे में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और दुकानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें एक संदिग्ध दिखा जिसकी पहचान की जा रही है। शाकिब अनवार खां वर्ष 2012 में अतरौली से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

 

घटना की जानकारी मिली है। परिजन बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों व अन्य पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।– मो. अकमल खां, सीओ 

 

 

हमारा परिवार राजनीति में जरूर है, लेकिन हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। बच्ची की साथ इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है। घटना का खुलासा होना चाहिए।– शाकिब अनवार खां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed