यूपी क्राइम न्यूज़ : हाथरस में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, जो एक शस्त्र फैक्टरी चलाता था; ये सामान भी मिले

एटा में लोकसभा चुनाव से पूर्व जिले में पुलिस ने तीसरी अवैध शस्त्र फैक्टरी का भांडाफोड़ किया है। हाथरस निवासी एक हिस्ट्रीशीटर को शस्त्र फैक्टरी चलाते हुए पकड़ा है। इसके पास से 33 बने-अधबने शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

 

थाना निधौली कलां पुलिस स्वाॅट व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह सफलता पाई है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया असलहा तस्कर पूरन सिंह हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ का हिस्ट्रीशीटर है। इसको निधौली कलां थाना क्षेत्र के गांव नगला गोदी ईशन नदी के पुल से थोड़ी दूर सुनसान झाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इसका साथी कमलेश घनी झाड़ियों का सहारा लेकर भाग गया। पूरन सिंह के पास से 23 तमंचे 315 बोर, एक राइफल 315 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, 8 अधबने तमंचे, 4 नाल 12 बोर व 9 नाल 315 बोर मिली हैं। इसके अलावा शस्त्र बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

 

एसएसपी ने बताया कि दोनों ही आरोपी गांव भिसी मिर्जापुर थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस के निवासी हैं।

कमलेश भी हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। दोनों आरोपी पहले भी अन्य जिलों से अवैध शस्त्र फैक्टरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। यह लोग पुराने तमंचे खरीदकर उनको सही भी करते हैं। इसके साथ ही सिकंदराराऊ, जलेसर, कासगंज, एटा व आसपास के जिलों में तमंचे बनाकर बेचते हैं। तमंचे बेचकर ही अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed