INDIA: मुस्लिम नेताओं ने मायावती पर गठबंधन में शामिल होने का दबाव बढ़ा दिया, क्योंकि बसपा के सांसदों को हार का डर है।

उत्तर प्रदेश में बसपा के सांसद 2024 के लोकसभा चुनाव के बाबत निराश हैं। वहीं पार्टी के बड़े मुस्लिम नेताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर इंडिया गठबंधन में शामिल होने का दबाव बढ़ा दिया है। पूर्वांचल के एक सांसद साफ कहते हैं कि पिछले साल सपा के साथ गठबंधन में जीत गए थे। इस बार किस हिम्मत से टिकट मांगे और चुनाव लड़ने की तैयारी करें। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले एक सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी चिंता पार्टी के नेताओं को बता दी है।
बसपा के एक अन्य नेता ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा का खाता नहीं खुला था। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा का बस एक विधायक जीता था। ऐसे में बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी तो मुश्किल होगी। बसपा के एक युवा सांसद हैं। बातचीत के दौरान तंज भरे लहजे में कहते हैं कि हमें कुछ नहीं पता। हमारे यहां मायावती ही सब तय करती हैं। सूत्र का कहना है कि क्षेत्र में उनकी पकड़ अच्छी है, लेकिन देखेंगे कि आगे क्या करना है।
इंडिया गठबंधन को अब मिलने लगा है विटामिन
अगले कुछ सप्ताह में इंडिया गठबंधन के खाते से बड़ी खबर आने वाली है। पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों से गठबंधन के अंतिम रूप लेने की खबर आने वाली है। बुधवार को यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया है। सूत्र बताते हैं कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन कराने में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।