उप्र।व्यापारी के बेटे की मौत, जो शादी से 27 दिन पहले हुई और तीन दिन पहले लापता हुआ था; हाईवे रोड पर पाया गया शव
आकाश का फाइल फोटो और थाने पहुंचे उसके पिता
आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले फाइल व्यापारी संजीव अग्रवाल के इकलौते बेटे आकाश अग्रवाल (29) का बुधवार सुबह हाईवे पर अरतौनी के पास शव मिला। वह 31 दिसंबर की दोपहर से लापता था। परिजन के साथ पुलिस भी तलाश कर रही थी। प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को हादसा मान रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उधर, सेहरा बंधने से पहले बेटे की अर्थी उठने से परिवार में मातम छाया है।