यूपी न्यूज़ | प्रयागराज: इंजीनियरिंग छात्र ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला किया, आरोपी ने वीडियो भी जारी किया.
बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाल आरोपी युवक
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। बस में मौजूद रोडवेज के दूसरे कर्मचारी ने विरोध किया तो युवक ने उस पर हमला कर दिया और फिर फरार हो गया। इसके बाद आरोपी ने एक वीडियो शेयर करके जानलेवा हमला करने की वजह बताया। वहीं घायल बस कंडक्टर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इंजीनियरिंग का छात्र है आरोपी
आरोपी युवक इंजीनियरिंग का छात्र है। उसका नाम लारैब हाशमी है। घटना प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र नैनी में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने की है। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को बरामद के लिए जब ले गई तो आरोपी बीटेक छात्र ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी युवक के पैर में गोली लग गई। आरोपी युवक को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
JUST IN:- Lareb Hasmi, a https://t.co/EpXR25jxK2 student influenced by Islamic ideology, who attacked an electric bus conductor with a sharp weapon on November 23 in #Prayagraj, killed in an encounter by Prayagraj Police. He was hiding from the police since yesterday. pic.twitter.com/I353ZKUXqv
— Rishabh Pandey (@rishabhpost) November 24, 2023
इस्लाम के अपमान पर वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक, ई-बस सेवा में जा रहे इंजीनियरिंग के छात्र और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस किराए को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि बीटेक छात्र ने कंडक्टर के गर्दन पर धारदार चापड़ पर हमला कर दिया। वहीं, आरोपी युवक द्वारा जारी वीडिया में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमले की वजह इस्लाम के अपमान के बताया। आरोपी ने कहा कि उसने पैगंबर साहब के अपमान पर हमला किया।
Prayagraj, UP: Mohammad Zubair slits throat of Hindu bus driver because he allegedly made fun of the fake prophet mohammad. Makes video confessing crime
(Name changed)pic.twitter.com/aieu6MRzXk— Akshat Deora (@tigerAkD) November 24, 2023
बैग में चापड़ लेकर आया था युवक
बस चालक मंगला प्रसाद यादव ने बताया कि छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था। बस कॉलेज गेट पर पहुंची तभी छात्र ने बैग से चापड़ निकाल कर कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं हमले की सूचना पर पहुंची औद्योगिक पुलिस छात्र को कॉलेज के अंदर से पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक लारेब हाशमी पुत्र मोहम्मद यूनुस हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है। आरोपी छात्र का पिता अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाता है।