Subrata Roy Last Rites| सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार आज लखनऊ में होगा, इसमें राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

 

Subrata Roy, Demise, last rites

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय (Photo – Social Media)

लखनऊ: एक बड़ी खबर के अनुसार आज यानी गुरूवार 16 नवंबर को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में अंतिम संस्कार (Last Rites) किया जाएगा। बीते बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के गोमती नगर में स्थित उनके विला सहारा शहर पहुंचा था, जहां अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे थे।

मंगलवार को हुआ था निधन

वहीं यहां जो भी लोग पहुंच रहे थे, उन्हें बाकयदा ID कार्ड के साथ अंतिम दर्शन के लिए अंदर जाने दिया गया। जानकारी दें कि बीते मंगलवार यानी 14 नवंबर 2023 को मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से सुब्रत रॉय का निधन हो गया था। वह 75 साल के थे और उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे रहे थे। उनके परिवार में पत्नी स्वप्ना रॉय और दो बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं।पता हो की स्वर्गीय रॉय ने खुदरा, रियल एस्टेट और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया था।

आज होगा अंतिम संस्कार

वहीं आज आज दोपहर करीब 12 बजे विपुल खंड से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा शहर के अंबेडकर चौराहा, गांधी सेतु से होते हुए 1090 चौराहा से मुड़कर बैकुंठ धाम पहुंचेगी और यहां उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा।

उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवारीजन लखनऊ के सहारा शहर पहुंचने लगे हैं। वहीं सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव के आवास पर देर रात सुब्रत राय के अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर बैठक भी होती रही। ऐसा भी माना जा रहा है कि अंतिम संस्कार में राजनीतिक और फिल्मी समेत कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed