यूपी ट्रेन हादसा सुहेलदेव एक्सप्रेस पटरी से उतरी, प्रयागराज जंक्शन पर अफरा-तफरी, इंजन और एसएलआर कोच पटरी से उतरे।
सुहेलदेव एक्सप्रेस बेपटरी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार यहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। दरअसल गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Suheldev Superfast Express) प्रयागराज (Prayagraj) रेलवे जंक्शन के आउटर में पटरी से उतर गई। इस ट्रेन के अचानक पटरी से उतरते ही अंदर बैठे यात्री घबरा गए।
Uttar Pradesh | Suheldev Superfast Express going from Ghazipur City to Anand Vihar derailed at the Prayagraj outer area. As per Railway officials, there are no casualties. Restoration work is underway: Amit Malviya, Public Relation Officer, NCR pic.twitter.com/KJuO1vBQ5F
— ANI (@ANI) October 31, 2023
हालांकि बाद में अधिकारियों का कहना है कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) के आउटर पर हुआ यह हादसा बीते मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुआ। इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतर गया। वहीं मामले पर राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
दरअसल इस दौरान ट्रेन के इंजन के चार पहिए सहित जनरेटर के चार पहिए डिरेल हो गए। गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बाद में उन डब्बों को काटकर वापस प्लेटफॉर्म पर रवाना किया गया। फिलहाल इस रूट पर ट्रैफिक भी बाधित नहीं है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गाजीपुर सिटी से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्रयागराज आउटर पर पटरी से उतर जाने पर अमित मालवीय (पीआरओ, एनसीआर) ने कहा, “सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज से लगभग रात 8:45 बजे चली और इसके इंजन के चार पहिए और उसके पीछे… https://t.co/s4BusaGWqX pic.twitter.com/fQZYhcbnn6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
मामले पर उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय का कहना है कि गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। इस घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है।