बीजेपी विधायक की पत्नी लापता हैं. 24 घंटे तक गायब रहीं बीजेपी विधायक की पत्नी, 6 से ज्यादा पुलिस टीमें लगी हैं जांच में।

BJP विधायक सीताराम वर्मा और पत्नी पुष्प वर्मा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बीजेपी (BJP) विधायक सीताराम वर्मा (MLA Sitaram Verma) की पत्नी लापता हो गई है। बता दें कि इस घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र (Lambhua Assembly Constituency) के विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी (Wife of MLA Sitaram Verma) मंगलवार सुबह छह बजे घर से काम के लिए निकली थीं, लेकिन वह वापस घर लौटी ही नहीं। इस मामले में उनके बेटे पंकज ने गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा…

पुलिस की 6 से ज्यादा टीमें सक्रिय

ऐसे में अब शिकायत दर्ज होते ही लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने विधायक सीताराम वर्मा (MLA Sitaram Verma) की पत्नी की तलाश के लिए छह से अधिक टीमें लगाई हैं। विधायक की पत्नी की तलाश करने के लिए सर्विलांस टीम के साथ साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है। इस घटना से विधायक के इलाके में सनसनी मच गई है।

यह भी पढ़ें

घर नहीं लौटी विधायक की पत्नी

सीताराम वर्मा के बेटे पंकज वर्मा (Pankaj Verma, son of Sitaram Verma) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि ”हम ग़ाज़ीपुर सेक्टर 8 में रहते हैं। मेरी मां पुष्पा वर्मा (उम्र 65 वर्ष) मंगलवार सुबह छह बजे किसी काम से घर से निकली थीं। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे।’ पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

विधायक की DGP से गुहार

घर में मां नहीं लौटने पर बेटे ने कई संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। बेटे ने बताया कि जिस समय वे घर से निकले, पिताजी सुल्तानपुर में थे। सूचना मिलने पर वह लखनऊ पहुंचे। विधायक सीताराम वर्मा ने की डीजीपी से मुलाकात। उन्होंने पुलिस से पत्नी पुष्पा की तलाश की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें

पुलिस कर रही तलाश

सामने आ रही खबर के मुताबिक, गाजीपुर और इंदिरा नगर पुलिस सक्रिय हो गई है और पुष्पा वर्मा (Pushpa Verma) की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस के मुताबिक, पुष्पा वर्मा को आखिरी बार सुबह 9 बजे इंदिरा नगर के अरविंदो पार्क चौकी के पास देखा गया था। अब तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा चुकी है।

पुलिस ने उनकी तलाश के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम को भी नियुक्त किया है और उनकी मदद से तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक वह नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब अब यह सवाल उठता है कि क्या MLA की पत्नी वाकई में गुम हुई है या फिर यह अपहरण का मामला है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed