उत्तर प्रदेश | त्यौहार, आयोजन एवं मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं: नंदी।

 

  • मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर ने प्रयागराज के दशहरा मेला में आए लोगों का किया स्वागत एवं अभिनन्दन
  • मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर ने हजारों लोगों से की मुलाकात
  • संस्कृति एवं विरासत का संरक्षण करना हर किसी की है जिम्मेदारी: नन्दी
  • यूं ही विश्व प्रसिद्ध नहीं है प्रयागराज का दशहरा और रामदल
  • ‘को कहि सकइ प्रयाग प्रभाऊ। कलुष पुंज कुंजर मृगराऊ।। अस तीरथपति देखि सुहावा। सुख सागर रघुबर सुखु पावा।।’

प्रयागराज का ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेला मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों के साथ ही अन्य राज्यों से आए लाखों लोगों की भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Nandi) ने प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ पूरी रात भ्रमण कर मेले में आए लोगों का प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि अद्भुत श्रृंगार, भव्य विद्युतीय सजावट, जड़ाऊ चौकियों एवं रामदल के कारण प्रयागराज का दशहरा मेला विश्व प्रसिद्ध है। त्यौहार (Festival), पर्व और मेला हमारी सांस्कृतिक (Cultural) धरोहर (Heritage) हैं और इस धरोहर व विरासत को संरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। मंत्री नन्दी ने कहा कि पजावा एवं पथरचट्टी रामलीला कमेटी की भव्य चौकियां जब नकास कोहना व बतासा मंडी से निकलकर चौक क्षेत्र में आमने-सामने आती हैं तो उस समय का दृश्य अत्यंत भव्य और अद्भुत होता है।

मंत्री नन्दी ने पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ दशहरा मेला के लिए हीवेट रोड पर की गई भव्य विद्युतीय सजावट को देखने के साथ ही रोशन कमेटी के मंच पर मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम की आरती की। वहीं आर्यकन्या चौराहा मुट्ठीगंज में न्यू एकता संघ रोशनी कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए मेले में आए लोगों का अभिवादन किया, वहीं रामदल में शामिल झांकियों व चौकियों को देखा। मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, राम भवन चौराहा, सुलाकी चौराहा और लोकनाथ चौराहे का भ्रमण किया। रामदल में शामिल चौकियों को देखा। सुबह आठ बजे तक मंत्री नन्दी मेले में पूर्व महापौर के साथ भ्रमण करते रहे।

यह भी पढ़ें

मंत्री नन्दी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए प्रयागराज की संस्कृति को सुदृढ़ बनाए रखने की अपील की। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक परिश्रम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हमारी संस्कृति एवं धार्मिक धरोहर का पुनरूद्धार हुआ है, जो प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed