उत्तर प्रदेश | निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मंत्री नंदी से की मुलाकात.

 

 

  • फिल्म सिटी के विकास पर की चर्चा
  • द वैक्सीन वार बनाने के लिए दी बधाई

लखनऊ: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक (Film director) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Gupta Nandi) से उनके सरकारी आवास 6 कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म इण्डस्ट्री और फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।

मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के नेतृत्व में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी की योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही विभाग द्वारा फिल्म सिटी को विकसित किए जाने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया से अवगत कराया। मंत्री नन्दी ने कोरोना महामारी के दौरान बहुत ही कठिन और विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर को-वैक्सिन बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों की साधना को जनता के सामने लाने वाली फिल्म ” द वैक्सीन वार ” बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिसमें कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, महिला चिकित्सकों की मेहनत, समर्पण एवं सेवा के साथ ही अद्भुत मेहनत को भी दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें

मंत्री नन्दी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जब विश्व के कई सामर्थ्यवान देश टूट चुके थे, वहां की हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं भी जनमानस की जान नहीं बचा पा रही थीं, तब ऐसे समय में हमारे देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में को-वैक्सिन बना कर लाखों भारतीयों के साथ ही विश्व के अन्य देशों के लोगों की भी जान बचाई। ऐसे निष्ठावान, कर्मठ चिकित्सकों के सम्मान में बनाई गई फिल्म लोगों के मन में चिकित्सकों के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed