मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदी एयर शो में शामिल होंगे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहने के कारण आठ अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रयागराज (Prayagraj) संगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर शो (Air show) में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand gopal Nandi) मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि (Representative) के रूप में उपस्थित रहेंगे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरा के लिए प्रस्थान के पूर्व मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने मंत्री नन्दी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले एयर शो में अपने प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होने के बाद शाम को बाबा केदारनाथ का दर्शन करेंगे। वहीं अगले दिन आठ अक्टूबर को बाबा बद्रीनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद ही लखनऊ लौटेंगें।