भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए नोट: महत्वपूर्ण ट्रेनों के शेड्यूल से सावधान रहें क्योंकि 110 ट्रेनों का समय बदल गया है।
Train Railway
नई दिल्ली: रेलवे लाइनों के विद्युतिकरण, दोहरीकरण और तीसरी लाइन बिछाने की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की 110 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। इसमें गोरखपुर स्टेशन (Gorakhpur Station) पर 43 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान में 5 से 15 मिनट का बदलाव किया गया है। नई समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू की जाएगी। अगर आपकी यात्रा एक अक्तूबर या इसके बाद है तो सतर्क रहें और रेलगाड़ियों के शेड्यूल यानी नई समयसारिणी को जरूर जांच लें।
गोरखपुर की 43 ट्रेनों का समय बदला
नए शेड्यूल में गोरखपुर की 43 ट्रेनों का समय बदला है। इसमें मुख्य रूप से गोरखपुर-हमसफर, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ग्वालियर-बरौनी, गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकाता, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
NER CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे यात्री सुविधाओं का हर साल विकास कर रही है। नई लाइन बिछने और पूरा रूट विद्युतीकृत करने की वजह से भी ट्रेनों के संचालन में सहूलियत भी हुई है। इसका फायदा यात्रियों को मिलने लगा है।
इन प्रमुख ट्रेनों का बदला समय
- हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से शाम 6:50 बजे की जगह अब शाम 7:05 बजे छूटेगी।
- गोमतीनगर-छपरा कचहरी अब छपरा में 8.30 बजे की बजाय 8.45 बजे पहुंचेगी।
- गोरखपुर-बहराइच पैसेंजर, गोरखपुर में 5.40 बजे के स्थान पर 5.45 बजे छूटेगी ।
- गोरखपुर-गोंडा 6 बजे के स्थान पर 6.15 बजे छूटेगी।
- सिकंदराबाद-गोरखपुर 6.25 की जगह 6.40 बजे आएगी।
- अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 12.05 की जगह 12.10 बजे पहुंचेगी और 12.20 बजे छूटेगी।
- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस दोपहर दो बजे की जगह अब 2:20 बजे आएगी और 2:30 बजे छूटेगी।
- दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 6:10 बजे की जगह 6:20 पर आएगी और 6:30 पर छूटेगी।
- मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 6:45 बजे की जगह 7 बजे आएगी।
- गोरखपुर-नौतनवां पैसेंजर अब 6:15 बजे की जगह 6:25 बजे छूटेगी।
- लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस गोरखपुर में दोपहर 2:45 बजे की जगह दोपहर 1:55 बजे आएगी। यह ट्रेन 50 मिनट पहले पहुंच जाएगी। इसी तरह दोपहर 2:55 बजे की बजाय 2:05 बजे चली जाएगी।
- सप्तक्रांति एक्सप्रेस आनंद विहार से गोरखपुर भोर में 3:45 बजे की जगह अब 3:40 बजे पहुंचेगी।