मेरी मांटी, मेरा देश, अमृत कलश यात्रा केशव प्रसाद मौर्य ने मेरी माटी-मेरा देश-अमृत कलश यात्रा को सफल बनाने की अपील की.

 

Meri Mati Mera Desh Amrit Kalash Yatra

Meri Mati Mera Desh- Amrit Kalash Yatra

बहराइच: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने रविवार को राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप के साथ मोहल्ला- रायपुर राजा, जनपद- बहराइच में मंजू निगम के आवास से माटी के कलश में चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रह कर जिले में ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ (Meri Mati-Mera Desh-Amrit Kalash Yatra) कार्यक्रम की अलख जगायी।

उप मुख्यमंत्री के साथ रायपुर राजा निवासी के.बी. सिंह- एडवोकेट, योगेश कालिया- एडवोकेट, प्रभात मिश्रा, डॉ. रेखा, एम.डी. निगम, ओ.पी. मिश्रा- एडवोकेट, आकाश सिंह, सचिन श्रीवास्तव, अमित पाठक एवं बड़ी संख्या में मोहल्ला वासियों ने कलश में अपने हिस्से का चुटकी भर अक्षत (चावल) डालकर ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ को सफल बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व मंजू निगम ने आवास पहुंचे मंत्री और अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

Meri Mati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra
Meri Mati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra

यह भी पढ़ें

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाना हमारा परम सौभाग्य होगा और ऐसे सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन-जन तक पहुँच का सुनिश्चयन ही सरकार का परम ध्येय है। श्री मौर्य ने जनपदवासियों से अपील की कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ में सक्रिय सहभागिता कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया व अन्य अधिकारी, उर्मिला शुक्ला, जितेंद्र सिंह ‘‘जीतू’’, अजय प्रताप सिंह ‘‘अज्जू’’, विपिन यज्ञसेनी, कन्हैया सोनी, दुर्गेश पांडे, दुर्गेश सिंह, अंकित पाठक, हिमांक सोनी, संतोष पांडे, मंजुला पाठक, रवि गुलशन, संतोष त्रिपाठी, रामसवारे मिश्रा एवं मोहल्लावासी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed