अमरमणि त्रिपाठी केस | मधुमिता की बहन ने SC में अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई के आदेश का विरोध किया.

 

amarmani

नई दिल्ली. मधुमिता शुक्ला हत्याकांड (Madhumita Murder Case) से जुड़े अमरमणि त्रिपाठी (Aamarmani Tripathi) की रिहाई के मामले में मिली बड़ी खबर के अनुसार, अब मधुमिता की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है। जानकारी मिली है कि, मधुमिता की बहन अमरमणि की रिहाई के राज्यपाल के आदेश को आज सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी।

इस अर्ज़ी में अमरमणि की सज़ा में कटौती पर विचार करने की प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही राज्यपाल का अमरमणि की रिहाई का आदेश आ गया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई के दौरान मधुमिता की बहन की तरफ से राज्यपाल के आदेश पर रोक लगाने की मांग भी की जाएगी।

इस बाबत निधि शुक्‍ला ने कहा कि, “मैंने आज सुना कि अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि की रिहाई का आदेश राज्‍यपाल महोदया ने दिया है तो मुझे इस बात और आदेश पर बहुत हैरानी हुई। मैं UP सरकार और राज्‍यपाल को पिछले 15 दिनों से पत्र और ईमेल के जरिये लगातार सूचना दे रही हूं कि हमने अमरमणि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर 25 अगस्‍त यानी आज सुबह 11 बजे सुनवाई है, फिर यह आदेश किस तरह से हुआ है?”

जानकारी दें कि उत्तरप्रदेश  के चर्चित मधुमिता शुक्ला (Madhumita) हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) और उनकी पत्नी मधुमणि (Madhumani) की आज जेल से रिहाई हो रही है। दरअसल जेल में अच्छे आचरण की वजह से उनकी समय से पहले रिहाई हो रही है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद उनकी बाकी बची सजा को माफ कर दिया गया है। ऐसे में आज 20 साल के बाद त्रिपाठी दंपति को गोरखपुर (Gorakhpur) की जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed